गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर निज संवाददाता भारतीय थल सेना के मध्य कमान के पूर्व चीफ ऑफ द स्टाफ एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) रविन्द्र प्रताप शाही ने बताया कि भारतीय सेना ने गुरुवार को महत्वपूर्ण विमानों को गिराकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी, जबकि भारतीय क्षेत्र में अब तक कोई बड़ी क्षति नहीं है। हमारी सेना के शौर्य से पाकिस्तान और आतंकवाद का मनोबल टूट रहा है। देश को सेना के शौर्य और पराक्रम पर जो भरोसा है , उसे आपरेशन सिंदूर ने और मज़बूत किया है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से गोरखपुर ज्यादा दूर है, यहां तक पहुंचने की पाकिस्तान की क्षमता नहीं है, फिर भी सतर्कता बरतनी चाहिए। सिविल एरिया में बंकर नहीं होते हैं। पुराने जमाने में 4-5 फीट गहरा और 2.5 फीट चौड़ा गड्ढा जेड आकार में खोदा जाता था, जहा...