रुद्रपुर, जुलाई 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एसटीएफ ने मैट्रिमोनियल साइट पर महिला बनकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने के आरोपी सिविल इंजीनियर को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। उसने एक युवक से बानोकॉइन नाम के फर्जी एप के जरिए क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाया और 62.50 लाख की ठगी कर ली। उसके खिलाफ तमिलनाडु के साइबर थानों में केस दर्ज हैं। उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर थाना कुमाऊं क्षेत्र की टीम ने तमिलनाडु से एक ऐसे साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर भरोसे की नींव रखता था। व्हाट्सएप कॉलिंग व मैसेज के जरिए निवेश का लालच देता था और बानोकॉइन एप पर फर्जी लाभ दिखाता था। शुरुआत में मामूली रकम वापस कर लोगों का विश्वास जीतता और फिर मोटी रकम ऐंठ लेता था। गिरफ्तार आरोपी पेशे से सिविल इंजीनियर है। जानकारी के अनुसार, नैनीत...