मुजफ्फर नगर, मई 15 -- रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह शालीमार एक्सप्रेस के आगे कूदकर सिविल इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने अपने रूम पार्टनर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कालोनी निवासी उदित कुमार (30 वर्षीय) पुत्र रविन्द्र कुमार दिल्ली की एक कंपनी में सिविल इंजीनियर था। पिछले दो माह से उसकी नौकरी छूट गई हुई थी। वर्तमान में वह नोएडा में रहकर जॉब की तलाश कर रहा था। वह अक्सर शालीमार एक्सप्रेस से आता-जाता था। गुरुवार को भी वह घर से स्टेशन जाने के लिए निकला था। जीआरपी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया गुरुवार को शालीमार एक्सप्रेस से एक युवक के कटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए उसकी जेब की तलाशी कराई तो ...