लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता नगर निगम ने शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जोन-1 और जोन-6 में विशेष अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कराना और शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना रहा। जोन-1 में विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय से शुरू होकर कालीदास मार्ग, सिविल अस्पताल, हजरतगंज, अटल चौक, बालाकदर रोड, हरिओम मंदिर, बाल्मीकि मार्ग, नॉवेल्टी चौराहा, नगर निगम मुख्यालय और 1090 चौराहे तक अतिक्रमण हटाया गया। फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों से अवैध ठेले, बैनर और पोस्टर हटाए गए। आधा ट्रक सामान जब्त किया गया। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने किया। उनके साथ कर अधीक्षक विनय मौर्या, राजस्व निरीक्षक संजय सिंह, राजा भैया, राजेश पांडेय, राजेंद्र कुमार और प्रवर्तन विभाग की टी...