गुड़गांव, मई 29 -- गुरुग्राम। कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में 30 बिस्तर का आइसोलेशन वॉर्ड तैयार कर लिया है। इसके अलावा उपमंडल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10-10 बिस्तरों के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मरीजों में हल्के और मध्यम लक्ष्ण देखे गए हैं। सभी मरीजों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। जितने भी मरीज अब तक कोविड संक्रमित आए हैं, उनसे पता किया जा रहा है कि वे किस-किस के संपर्क में अब तक आए हैं। वेंटीलेटर और ऑक्सीजन की सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध करवाई गई हैं। उप सिविल सर्जन डॉ. जेपी रजलीवाल ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाकर रखें। नियमित रूप से हाथ धोएं। उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग प...