रुडकी, जनवरी 29 -- शहर में बुधवार को धूप निकलने के साथ ही सिविल अस्पताल में मरीजों की भीड़ दिखी। बिलिंग काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। हालांकि पर्ची वाले काउंटर पर मरीजों की संख्या कम थी। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि पर्ची बनवाने की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसलिए यहां भीड़ नहीं हो रही है जबकि बिलिंग काउंटर को अभी इस व्यवस्था से नहीं जोड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...