रुडकी, जुलाई 10 -- सिविल अस्पताल रुड़की में तीन साल बाद फिजिशियन की ओपीडी शुरू हो गई है। अस्पताल की नई फिजिशियन ने गुरुवार को मरीज देखे। पिछले दिनों शासन ने फिजिशियन डॉ. शशी रंजन कुकरेती को सिविल अस्पताल रुड़की में स्थानांतरित किया था। करीब एक सप्ताह पहले उन्होंने अस्पताल में ज्वाइन किया था। इसके बाद कुछ दिन के अवकाश पर चली गई थीं। सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि फिजिशियन डॉ. शशी ने ओपीडी में बैठकर मरीज देखे। सीएमएस ने बताया कि इससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। हालांकि अभी अस्पताल को रेडियोलॉजिस्ट की सख्त जरूरत है। उनके न होने से करीब एक साल से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे है। इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएमएस ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट की मांग निदेशालय से की गई है। जल्...