रुडकी, अगस्त 7 -- सिविल अस्पताल रुड़की में करीब दो साल से बंद पड़े अल्ट्रासाउंड सेवा दोबारा शुरू हो गई है। अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट की कमी के कारण अल्ट्रासाउंड की सुविधा बाधित थी, जिससे खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब अस्पताल में तैनात नए रेडियोलोजिस्ट की उपलब्धता के बाद गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क अल्ट्रासाउंड सोमवार, बुधवार और शनिवार को करवाए जाएंगे। सिविल अस्पताल रुड़की में करीब दो साल से रेडियोलोजिस्ट न होने के कारण अल्ट्रासाउंड सेवा बंद थी, जिससे मरीजों को खासकर गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानी हुई। अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड निशुल्क उपलब्ध होता है, लेकिन सेवा न होने की वजह से उन्हें निजी केंद्रों पर जाकर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता था, जिससे आर्थिक और शारीरिक दोनों तरह क...