लखनऊ, फरवरी 3 -- सिविल अस्पताल में गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर वाला बेड आसानी से मिल सकेगा। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने वेंटिलेटर की संख्या बढ़ा दी है। इस अस्पताल में करीब 400 बेड पर मरीजो की भर्ती होती है। गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए कई बार वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है, जबकि सिर्फ दो वेंटिलेटर का संचालन हो रहा था। अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्टाफ को वेंटिलेटर संचालित कराने का प्रशिक्षण देकर छह और वेंटिलेटर शुरू कराए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...