रुडकी, दिसम्बर 16 -- सिविल अस्पताल रुड़की को तीन सालों से सीटी स्कैन मशीन का इंतजार है, लेकिन अभी तक अस्पताल को सीटी स्कैन मशीन नहीं मिल पाई है। इससे मरीजों को निजी सेंटर पर जाकर सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल रुड़की में करीब साढ़े तीन साल पहले सीटी स्कैन मशीन खराब हो गई थी। मशीन को ठीक कराने के लिए कंपनी से इंजीनियर आदि भी बुलाए गए, लेकिन मशीन ठीक नहीं हो पाई। इस पर मशीन को कंडम कराए जाने की कार्रवाई की गई। साथ ही नई मशीन के लिए अस्पताल प्रबंधन ने निदेशालय को प्रस्ताव भेजा। निदेशालय ने भी प्रस्ताव पर सकारात्मक आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक भी नई सीटी स्कैन मशीन अस्पताल को नहीं मिल पाई। मशीन नहीं होने से मरीजों को निजी सेंटर पर जाकर सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है। इससे मरीजों पर आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। निजी सेंटरों पर सीटी स्कैन क...