रुडकी, फरवरी 24 -- सिविल अस्पताल के बिलिंग काउंटर पर सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ रही। सबसे ज्यादा लंबी लाइन महिला काउंटर पर देखने को मिला। इसके अलावा ओपीडी के कक्ष के बाहर भी उपचार कराने वालों की भीड़ रही। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि मौसम परिवर्तन होने की वजह से आजकल धीरे धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सर्दी, जुखाम, बुखार आदि के अब ज्यादा मरीज आ रहे हैं। सोमवार को भी करीब साढ़े चार सौ से पांच सौ मरीजों की ओपीडी रही। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन का प्रयास है कि काउंटर पर मरीजों की भीड़ कम लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...