लखनऊ, जून 17 -- सिविल अस्पताल के दवा काउंटर के पंखे में चिंगारी निकलने से तार जल गया और वहां धुआं भर गया। आग लगने की सूचना और धुआं देख मरीज और तीमारदार भागने लगे। अफरातफरी का माहौल हो गया। कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति तुरंत बंद करवाई। तब तक धुआं भर गया, लेकिन परिसर में लगे अलार्म नहीं बजे और न ही स्प्रिंकलर चले। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। चंद मिनट में ही स्थिति पर काबू पा लिया गया। कुछ दिन पहले भी सिविल के पैथालॉजी विभाग में आग लगी थी। सरकारी अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। सिविल में मंगलवार दोपहर में ओपीडी के संचालन के समय अस्पताल में काफी भीड़ थी। लोग दवा काउंटर पर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान दवा के काउंटर में अंदर की ओर चल रहे पंखे में चिंगारी के...