लखनऊ, जुलाई 4 -- सिविल अस्पताल की इमरजेंसी के पास हॉल में लगी दोनों लिफ्ट गुरुवार खराब हो गईं। इससे आईसीसीयू, ओटी और वार्ड में जाने वाले मरीजों को समस्या पैदा हो गई। उनको किसी तरह से पुरानी बिल्डिंग की ओर से बने कॉरीडोर से स्ट्रेचर या व्हील चेयर से ले जाकर इलाज दिलाया गया। शुक्रवार को एक लिफ्ट को किसी तरह से सही किया गया। दूसरी लिफ्ट को सही करने का काम चल रहा है। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में रोजाना 100 से अधिक मरीजों का इलाज किया जाता है। इमरजेंसी में 20 से अधिक बेड पर मरीजों को भर्ती कर इलाज दिया जाता है। अधिक गंभीर मरीज को इमरजेंसी वाले तल के ऊपर दूसरी मंजिल पर बने आईसीसीयू में शिफ्ट कर इलाज दिया जाता है। इसी लिफ्ट में मरीज, कर्मचारी, स्टाफ और मरीजों का भोजन भी पहुंचाया जाता है। गुरुवार शाम को दोनों लिफ्ट अचानक खराब हो गईं। इससे मरीजों...