फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम मुख्यालय में बनने वाला सात मंजिला सिविक सेंटर अत्याधुनिक होगा। नगर निगम प्रशासन इस माह सिविक सेंटर और सभागार का डिजाइन बनवाने के लिए आर्किटेक्ट फर्म का चयन करेगा। अगले माह से सिविक सेंटर के डिजाइन का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। 13 मई को टेंडर खोला जाएगा। एक से ज्यादा फर्म के रूचि दिखाने पर नगर निगम इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। यदि एक ही फर्म आती है तो निगम दोबारा से टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। यदि एक से ज्यादा फर्म आती हैं तो विभाग इस माह के अंत तक आर्किटेक्ट फर्म का चयन कर लेगा। निगम आर्किटेक्ट फर्म को सिविक सेंटर का डिजाइन और इसमें आने वाली लागत का प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपेगा। सिविक सेंटर के अलावा इस फर्म को ...