चाईबासा, दिसम्बर 10 -- गुवा, संवाददाता। मंगलवार को रोवाम ग्राम स्थित एफ/197 बटालियन कैंप परिसर में सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश कुमार, कमांडेंट-197 बटालियन ने की। इस अवसर पर प्रमेन्द्र नारायण (द्वितीय कमान अधिकारी), ओंकार महतो (सहायक कमांडेंट), एस.डी.पी.ओ. किरीबुरू अजय केरकेट्टा, एसडीपीओ मनोहरपुर जयदीप लकड़ा, गुवा थाना प्रभारी नितीश कुमार, छोटानागरा थाना प्रभारी सैनिक समद, सिविल प्रशासन के सीओ एवं बीडियो मनोहरपुर तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक विजय कुमार, कम्पनी कमांडर एफ/197 बटालियन द्वारा किया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एफ/197 बटालियन ने रोवाम, गंगदा और घाटकुरी ग्राम के जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच सामग्री वितरित की गई। महिलाओं को सा...