मेरठ, अगस्त 8 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल सिवालखास में मृत अवस्था में मिले तीन बच्चों के पीड़ित परिवारों से मिलने उनके आवास पर पहुंचा। पीड़ित परिवार ने प्रतिनिधिमंडल के सामने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि पुलिस-प्रशासन ने पीड़ित परिवार को बच्चों की मौत डबने से होना बताया था। जबकि एक बच्चे की गर्दन की हड्डी टूटी हुई मिली है। जिससे यह आशंका है कि किसी ने गला घोटकर बच्चे को मारा है। पुलिस-प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल से 15 अगस्त तक का समय मांगा है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर 15 अगस्त तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है और आरोपी नहीं पकड़े जाते हैं तो 16 अगस्त को सिवालखास में ही महापंचायत की जाएगी। सपा प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष ...