मेरठ, अगस्त 9 -- सिवालखास में तीन बच्चों की प्लाट में खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबकर हुई मौत के मामले में पुलिस बिल्डर की लापरवाही मान रही है। शुक्रवार को पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में बिल्डर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पिछले रविवार को सिवालखास में मानवी पुत्री जितेंद्र, ऋतिक पुत्र हिम्मत, सिब्बू पुत्र मोनू संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे। सोमवार सुबह तीनों बच्चों के शव पास ही निर्माणाधीन अमन गार्डन कालोनी फेस 3 में बरसात के पानी से भरे गहरे गड्ढे में मिले थे। घटना का निरीक्षण करने एडीजी भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी विपिन ताडा आए थे। पुलिस ने इस मामले में कॉलोनाइजर हाजी असलम निवासी मुरादनगर को लापरवाही व गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया। पुलिस ने घटना में गैर इरादतन हत्या की धारा की वृद्धि कर देर रात बिल्डर हाजी असलम को गिरफ...