मेरठ, सितम्बर 25 -- जानी क्षेत्र के सिवालखास में हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में परिजनों का सब्र जवाब देने लगा है। उन्हें न्याय की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। बुधवार को तीनों परिवार एसएसपी से मिलने पहुंचे तो वहां भी निराशा हाथ लगी। एसएसपी से मुलाकात नहीं हुई और सीओ ने जांच चलने की बात कहकर परिवार को लौटा दिया। दफ्तर से बाहर निकली शिवांश की मां फफक कर रोने लगी। कहा कि न्याय नहीं मिला तो यहीं पर अपनी जान दे देंगी। इकलौता बेटा जीने का सहारा था, उसे भी किसी ने छीन लिया। बीते 3 अगस्त को सिवालखास के रहने वाले ऋतिक, मानवी और शिव उर्फ शिवांश नाम के बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। अगली सुबह खाली प्लॉट में भरे पानी में तीनों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। शुरुआत में पुलिस मामले को हादसे से जोड़कर देखती रही लेकिन जब पोस्टमॉर...