मेरठ, अगस्त 11 -- जानीखुर्द जानी क्षेत्र के सिवालखास में तीन बच्चों की मौत के मामले में रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सिवालखास पहुंचा। कांग्रेस नेताओं ने मृतक बच्चों को परिजनों को सांत्वना दी और भरोसा दिया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस पर दबाव बनाया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे। पूर्व मंत्री दीपक कुमार, पूर्व विधायक गजराज सिंह एवं मेरठ जिला अध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों का दल सिवालखास पहुंचा। तीन बच्चों की मौत के मामले में बच्चों के परिजनों से मिले और शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी। पूरे घटनाक्रम एवं पुलिस कार्रवाई की जानकारी ली। बच्चों के परिजनों ने कहा कि पुलिस कार्रवाई से वह संतुष्ट नहीं हैं। विशाल वशिष्ठ, पूर्व जिलाध्यक्ष वि...