फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 12 -- सिवारा। शुक्रवार रात तेज हवा के साथ आंधी आने से कस्बा के 33/11 बिजली उपकेन्द्र की व्यवस्था धड़ाम हो गई। बिजली गुल होते ही उपकेन्द्र से जुड़े 60 गांव अंधेरे में डूब गए। आकाशीय बिजली की गरज चमक के साथ बूंदाबांदी भी हुई। ऐसे में 14 घंटे तक उपभोक्ताओं को बिजली का इंतजार करना पड़ा। सिवारा में बिजली उपकेन्द्र आंधी आते ही उपकेन्द्र की सप्लाई बाधित हो गई। क्षेत्र में अंधाकुप हो गया। दो घंटे बाद बिगड़े मौसम की खराबी तो दूर हो गई। मुख्य लाइन में फाल्ट के चलते उपकेन्द्र ठप हुआ। चरमराई बिजली व्यवस्था की खराबी ठीक होने में 14 घंटे लग गए। ऐसे में लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पीने का पानी से लेकर मोबाइल चार्जिंग व गर्मी के साथ सारी रात मच्छरों से जूझना पड़ा। तकरीबन दोपहर 12 बजे आपूर्ति मिलने पर वाशिंदो को र...