मऊ, अप्रैल 24 -- रानीपुर। थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर को अचानक कई गांवों में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संयोग अच्छा था कि गेहूं कट चुका था। जिससे केवल खेतों में पड़े डंठल जलकर नष्ट हो गए। रानीपुर थाना क्षेत्र के काझा, बरवा, नेवादा, कुशऊत और अलावदीनपुर गांवों में फैल गई। राहत की बात यह रही कि गेहूं की फसल पहले ही कट चुकी थी। हालांकि, खेतों में बचे गेहूं के डंठल और कुछ स्थानों पर पशुओं का भूसा जल गया। पछुआ हवा और दिन के बढ़ते तापमान के कारण आग तेजी से फैल रही थी। स्थानीय निवासी ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह रिहायशी इलाकों तक पहुंच सकती थी। सूचना मिलते ही 112 नंबर, रानीपुर थाना और काझा चौकी की पुलिस एवं स्थानीय लोगों...