मिर्जापुर, जून 11 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल व जिगना थाने की सीमा पर स्थित बरी दुबे गांव के सिवान में दफनाए गए लावारिश नवजात के शव को मंगलवार की सुबह कुत्तों ने नोंच डाला। किसी ने नवजात के शव को गांव के सिवान में दफना दिया था। मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है। थाना क्षेत्र के बरी दुबे गाँव में मंगलवार की सुबह लावारिश नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को कुत्ते नोच रहे थे। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र व जिगना थाना की सीमा पर किसी ने लोकलाज वश नवजात के शव को मिट्टी में दफना दिया था। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने नवजात का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर सीओ सिटी विवेक जावला ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक नवजात का शव बरी दुबे गांव ...