सीवान, फरवरी 2 -- सिवान। शहर के बबुनिया मोड स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 300 से ज्यादा रक्तदानियों ने स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन किया I डीबीडीटी सिवान के संस्थापक सचिव साहिल मकसूद ने बताया कि ये हमारे टीम के कुशल टीम वर्क से आयोजित हुआ। इसमें सिवान जिला के कोने कोने से हर उम्र के लोग स्वयं आए और रक्तदान किया I संस्था के ओर से रक्तदानियों को सर्टिफिकेट,शील्ड और मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया I ब्लड डोनेशन कैंप में करीब 100 से ज्यादा डीबीडीटी के मेंबर्स भी ब्लड कैंप में विभिन्न कार्यों को अंजाम दे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...