कटिहार, नवम्बर 18 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी प्रखंड अन्तर्गत सिवाना ग्राम स्थित कृष्ण राधा धाम परिसर में विश्वशांति एवं मानव कल्याण की कामना को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 72 घंटे के अष्टयाम ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ किया गया। पूरे परिसर में भक्ति,साधना और आध्यात्मिक ऊर्जा का माहौल व्याप्त है। कार्यक्रम के व्यवस्थापक बाबा भोलानन्द चौहान और बाबा अशोकानन्द राय ने बताया कि इस बार अष्टयाम ज्ञान यज्ञ में समेली,पूर्णियां,कटिहार,जरलाही,सुजापुर,चिकनी सहित विभिन्न क्षेत्रों से 6 कीर्तन मंडलियों का जत्था पहुंचा है। बाहर से आए इन मंडलियों की सतत भक्ति-कीर्तन से पूरा वातावरण दिव्य और आध्यात्मिक बन गया है। यज्ञ में सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में सेमापुर से आये समा...