सिवनी, अगस्त 8 -- मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक दर्दनाक हादसे ने कांवड़ यात्रा की खुशियों को मातम में बदल दिया। गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ यात्रियों के ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु वाराणसी से गंगाजल लेकर महाराष्ट्र के अकोला लौट रहे थे।रात के सन्नाटे में हुआ बड़ा हादसा हादसा नेशनल हाईवे पर रात करीब 11:30 बजे हुआ। बांदोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर ने पहले यात्रियों का सामान ढो रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी और फिर आगे पैदल चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इस भयानक हादसे में दो श्रद्धालु, बांदुवन और अविनाश कोहरे, जो दोनों अपनी तीसरी दहाई में थे, ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घायलों की हालत गं...