शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- रविवार शाम सिल्हुआ गांव के किनारे बाघ देखे जाने से हड़कंप मच गया। गांव में रहने वाले सुशील कुमार पांडे ने बताया कि रविवार शाम 6:30 बजे के करीब जब वह खेत में जानवरों को देखने के लिए जा रहा था। उन्होंने बताया कि जब वह कोल्ड स्टोर से कुछ दूरी पर लगी हाईमास्ट लाइट के पास पहुंचे, तो देखा कि रोड के किनारे खेत में एक बाघ खड़ा है। जिस पर उनकी सिटी पट्टी गुम हो गई और चिखते चिल्लाते हुए किसी तरह दौड़कर गांव की ओर पहुंचे और मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। खबर लगते ही सुशील पांडे के भाई रमेश पांडे, अनुराग पांडे, अनमोल पांडे आदि तमाम लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद बाघ गांव के किनारे स्थित खेतों से होकर स्कूल के पीछे स्थित गन्ने के खेत में जा पहुंचा। गांव के किनारे बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दु...