प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज। प्रयागराज की रहने वाली मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा आकांक्षा पांडेय ने बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के साथ आगाज किया है। पिछले सात वर्षों से सक्रिय अभिनेत्री पहली बार फिल्म 'हिज स्टोरी ऑफ इतिहास में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। जिसमें मराठी फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता सुबोध भावे की पत्नी का भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 30 मई को रिलीज होगी। मनप्रीत सिंह धामी निर्देशित फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है। जिसमें एक भौतिकी के शिक्षक की लड़ाई को दर्शाती है जो पीढ़ियों से हमें बताए गए झूठे इतिहास पर सवाल उठाता है। इसके पहले आकांक्षा क्रश्ड (वर्ष 2022) में पूर्णा गोयल, वेब सीरीज 'हैक क्राइम्स ऑनलाइन (वर्ष 2023) और 'आश्रम(2020) में पहलवान रेनु का किरदान निभा चुकी हैं। हालांकि उनका पहला किरदार गुंजन सक्सेना : द कारगि...