लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- सिल्वर सिटी एकेडमी में गुरुवार से वार्षिक खेल-कूद कार्यक्रम होंगे। जिसके लिए विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। तैयारियों के क्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी हाउस की टीमों ने बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में ब्लू हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय और ग्रीन हाउस तृतीय स्थान पर रहा। विद्यालय के मैनेजर डॉ. हर मोहन सिंह खुराना ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में अनुशासन, रचनात्मकता और टीम भावना को विकसित करती हैं। प्रधानाचार्य सचेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक वार्षिक खेल-कूद समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, रस्सी कूद, दौड़ प्रतियोगिता सहित विभिन्...