नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- त्योहार है तो घर में मिठाई भी आएगी। लेकिन मिठाई खाकर बीमार नहीं पड़ना चाहते हैं तो हमेशा ट्रस्टेड मिठाई की दुकान से ही खरीदनी चाहिए। मिलावट के जमाने में कई बार मिठाईयों पर लगा सिल्वर वर्क भी नकली होता है। जिसे खा लेने पर तबियत खराब होने और पेट में गड़बड़ी का डर रहता है। अगर चांदी वर्क की बजाय एल्यूमिनियम वर्क वाली मिठाईयां खा ली जाए तो इससे स्किन में खुजली, डैंड्रफ के साथ ही लिवर और किडनी की खराबी का भी डर रहता है। जरूरत से ज्यादा एल्यूमिनियम नर्वस सिस्टम पर भी बुरा असर डालता है। इसलिए नकली सिल्वर वर्क की पहचान का ये आसान तरीका जरूर जान लें।क्यों लगाते हैं मिठाईयों पर सिल्वर वर्क कई बार दिमाग में सवाल आता है कि आखिर मिठाईयों पर सिल्वर वर्क लगाते ही क्यों है। तो बता दें कि ये सिल्वर वर्क केवल मिठाईयों की सुंदरता ही...