शामली, अक्टूबर 4 -- शनिवार को शहर के सिल्वर बैल्स स्कूल में सनेमा क्लासिक माड्यूल के तहत हेरिटेज क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फ़िल्म अभिनेता रचित कपूर ने छात्रों से दा मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी फिल्म से संबंधित प्रश्नों के सवाल-जवाब पूछे और छात्रों का उत्साह बढाया। शनिवार शहर के कैराना रोड स्थित सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में सिनेमा क्लासिक माड्यूल के तहत हेरिटेज क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म अभिनेता रजित कपूर उर्फ व्योमकेश बक्शी की फिल्म द मेकिंग आफ द महात्मा दिखाई गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने बच्चों ने संवाद किया। अभिनेता ने बच्चों की ओर से पूछे गए प्रत्येक सवाल का जवाब दिया। प्रधानाचार्य डा. एके गोयल ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने उनसे महात्मा ...