मुजफ्फर नगर, अप्रैल 19 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपाल रोड पर देर रात सिल्वर टोन पेपर मिल के रद्दी यार्ड में आग लग गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देर रात भोपा रोड स्थित सिल्वर टोन पेपर मिल में के रद्दी यार्ड में अचानक आग लग गयी। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के सीएफओ को अनुराग कुमार तीन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे ।लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।आग में लाखों का नुकसान होना बताया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...