हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- लालकुआं, संवाददाता। जन जागृति सांस्कृतिक कला समिति बिंदुखत्ता के सिल्वर जुबली समारोह में लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर पहाड़ की संस्कृति की अनूठी छटा बिखेरी। इंदर आर्या, दक्ष कार्की, पुष्कर महर, नैन नाथ रावल सहित कई कलाकारों ने सात घंटे तक लोकधुनों से माहौल को संगीतमय बनाए रखा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति व ग्रामीण देर रात तक जमे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया। उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता का माहौल उन्हें पहाड़ के अपने गांव जैसा महसूस कराता है। दिवंगत लोकगायक प्रह्लाद मेहरा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कम उम्र में ही उत्तराखंड की पीड़ा और संस्कृति को गीतों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया। समिति अध्यक्ष कमल मेहरा ने बताया कि 19...