रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय टेबल टेनिस (पुरुष) प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। एकल वर्ग में सिल्वर जुबली भवन के प्रथम एरेड़ा विजेता रहे, जबकि शिवालिक भवन के लोकेश सिंह बोहरा उपविजेता बने। युगल वर्ग में सिल्वर जुबली भवन के प्रथम एरेड़ा और पटेल भवन के गर्वित तिवारी ने संयुक्त रूप से खिताब जीता। उपविजेता का स्थान चित्तरंजन भवन-प्रथम के ऋषभ गोस्वामी और टैगोर भवन के शिवा वर्मा को मिला। प्रतियोगिता का संचालन क्लब प्रभारी एवं सह-निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ. जीएस बोहरा के निर्देशन में हुआ, जबकि समापन अवसर पर प्रभारी शारीरिक शिक्षा डॉ. एनके सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...