भागलपुर, अगस्त 13 -- बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ भागलपुर के बैनर तले बीपीएससी 2000 बैच के नियुक्त शिक्षकों, जिनकी सेवा के 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, का सिल्वर जुबली सम्मान सह मिलन कार्यक्रम रविवार को संघ भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सचिव ओज कुमार सिंह एवं संयोजक अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने अपने 25 वर्षों के अनुभव साझा किए और कर्तव्यनिष्ठ बने रहने का संकल्प लिया। सम्मान समारोह में शिक्षकों को अंगवस्त्र, मोमेंटो, डायरी और कलम भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राज्य अध्यक्ष अशर्फी सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चितरंजन कुमार सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...