रांची, जून 21 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली, मुरी और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ एवं मेडिटेशन एंड योगा ग्रुप, सिल्ली के तत्वावधान में मुख्य समारोह का आयोजन सिल्ली स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस आयोजन में जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, डीएवी स्कूल के प्राचार्य बी. शरण, स्थानीय नागरिक, बुजुर्ग, युवा, डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राएं तथा आर्चरी प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। सुबह छह बजे से आठ बजे तक चले योग सत्र में अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, वृक्षासन, प्राणायाम समेत कई योगासनों का अभ्यास किया गया। जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है और लोगों की बढ़ती रुचि ...