रांची, मई 6 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में स्थापित ब्लड बैंक वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे आपात स्थिति में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लड की आवश्यकता होने पर लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है। ज्ञात हो कि पूर्व विधायक सुदेश कुमार महतो के प्रयास और स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर जुलाई 2019 में सिल्ली सीएससी में 20 यूनिट क्षमता वाले ब्लड बैंक की शुरुआत की गई थी। उस समय अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीलम टोप्पो को सम्मानित भी किया गया था। लेकिन कुछ ही समय बाद ब्लड बैंक बंद हो गया। वर्तमान में ब्लड स्टोरेज यूनिट की मशीनें भी खराब हो चुकी हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियंका सिंहा ...