रांची, जुलाई 29 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीवाई टीबी स्किन टेस्ट की शुरुआत की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी सिन्हा के देखरेख में टीबी के लक्षण वाले 10 मरीजों की जांच की गई। डॉ प्रियंका ने बताया कि इस टेस्ट से शरीर में छिपी लैटेंट टीबी का पता लगाया जा सकता है, जिससे रोग की समय पर पहचान और इलाज संभव होगा। यह अभियान क्षेत्र में टीबी उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डॉ विवेक कुमार, शशि भूषण चौबे, मारुति नंदन चक्रवर्ती, संजीव कुमार, रणजीत कुमार, अनीता टोप्पो, दीपक कुमार, संजय कुमार महतो, बबीता कुमारी, हिल्डा लकड़ा, सविता लकड़ा सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...