रांची, दिसम्बर 19 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित लैम्पस के धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान खरीद का कार्य तेजी से चल रहा है। जहां अब तक 1300 टन धान की खरीदारी हो चुकी है। वहीं लैंपस कर्मी गोपाल कोइरी एवं धनीराम महादानी ने बताया कि 15 से 17 दिसंबर तक खरीदी गई धान का भुगतान भी बुधवार से शुरू कर दिया गया है। प्रति क्विंटल 2450 रुपए के दर से धान की राशि किसानों के बैंक खाते में दे दिया गया है। सरकार के इस पहल से किसानों को राहत मिली है और वे अपनी उपज का सही दाम पाने की उम्मीद कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...