रांची, अक्टूबर 10 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली रेलवे स्टेशन पर इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। प्लेटफॉर्म से लेकर टिकट काउंटर तक कुत्तों का झुंड घूमता रहता है, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल है। कई बार कुत्तों के आपस में लड़ने पर यात्री डर के मारे इधर-उधर भागने को मजबूर हो जाते हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रबंधन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। यात्रियों ने स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। स्टेशन प्रबंधक निशांत कुमार महतो ने बताया कि कुत्तों को कई बार हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे फिर लौट आते हैं। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...