रांची, जुलाई 14 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्थित रूडसेट संस्थान में सोमवार को 38 दिवसीय कंप्यूटरीकृत अकाउंटिंग एवं बुककीपिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनने और डिजिटल युग में अकाउंटिंग की बढ़ती मांग को देखते हुए इस प्रशिक्षण का लाभ उठाने को कहा। कुंदन कुमार ने संस्थान में चल रहे ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण की भी सराहना की और इसे स्वरोजगार का बेहतर माध्यम बताया। उन्होंने युवाओं को मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने, नासाखोरी या बहकावे से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जो सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है। संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने प्रशिक्षणार्थियो...