रांची, जुलाई 16 -- रांची, संवाददाता। सिल्ली में वर्ष 2018 में युवती सुचिता कुमारी की हत्या के मामले में 29 जुलाई को फैसला आएगा। अदालत ने दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के पश्चात फैसले की तारीख 29 जुलाई निर्धारित की है। घटना 3 दिसंबर 2018 का है। मामले में अजय बेदिया मुकदमा का सामना कर रहा है। मृतका सुचिता कुमारी, आरोपी अजय बेदिया के घर में रहती थी। 3 दिसंबर की रात सभी ने साथ खाना खाया और सो गए। लेकिन, मध्यरात्रि में सुचिता अचानक अपने बिस्तर से गायब हो गई। परिजनों ने उसे काफी खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 15 दिसंबर 2018 को अजय की मां ने सिल्ली थाना में सुचिता की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया। इसके कई दिनों बाद सुचिता का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में हत्या की आंच सीधे अजय बेदिया तक पहुंची, जिसके ...