हजारीबाग, मई 24 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। रूडसेट संस्थान सिल्ली में शनिवार को 31 दिवसीय महिला वस्त्र निर्माण (गारमेंट) और 12 दिवसीय लघु उद्यमी फास्ट फूड स्टॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेएसएलपीएस रांची के डीपीएम निशि कान्त नीरज उपस्थित थे। उनके साथ शिव कुमार रमन, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, डीएम सचिन कुमार एवं विभिन्न प्रखंडों के जेएसएलपीएस के बीपीएम, बिपिवो, एफटीसी, सीसी और जीआरपी भी मौजूद रहे। राज्य के विभिन्न प्रखंडों- सोनाहतु, राहे, नामकुम, लापुंग और ओरमांझी से आईं कुल 70 महिलाओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लेकर सफलतापूर्वक दक्षता प्राप्त की। समापन समारोह में निशि कान्त नीरज ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि फूलोझानो आशीर्वाद योजना के तहत सरकार ग्रामीण क्षे...