रांची, अप्रैल 11 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी सिंगपुर नर्सिंग होम में एक महिला ने बेहद कम वजन वाले 500 ग्राम के शिशु को जन्म दिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। डॉक्टर इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। फिलहाल, बच्चे की देखरेख डॉक्टरों की विशेष टीम कर रही है और उसका वजन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ रमनेश प्रसाद ने बताया कि सिल्ली दोवाडू निवासी सात माह की गर्भवती महिला नौ अप्रैल की शाम अस्पताल पहुंची। उस समय उसकी तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी। स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों की टीम ने तुरंत डिलीवरी कराई। प्रक्रिया सफल रही, लेकिन जब नवजात का वजन देखा गया तो सभी चौंक गए। सामान्यत: जन्म के समय बच्चों का वजन ढाई से साढ़े तीन किलो तक होता है, लेकिन इस बच्चे का वजन मात्र 500 ग्राम था। कम वजन के कारण ऐसे नवजातों का जीवित र...