रांची, सितम्बर 10 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में लगभग 9 घंटे लंबी मैराथन बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव, एनएचएम निदेशक सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने लंबित फाइलों का निपटारा किया और स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों का निर्माण निर्धारित समय पर हर हाल में पूरा होना चाहिए। मंत्री ने कहा कि कार्य में देरी चिंता का विषय है। इसके लिए वे शीघ्र ही विभाग के अपर मुख्य सचिव, भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक, चीफ इंजीनियर एवं इंजीनियर-इन-चीफ के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी जो संवेदक समय पर कार्य पूरा नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के...