रांची, मई 22 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुलूमजुडी निवासी इंद्रजीत पाल के घर के दरवाजे के पास खड़ी चावल लदी पिकअप वैन (जेएच 01 बीएम 5446) चोर लेकर फरार हो गए। पिकअप वैन में 120 बोरा में तीन टन चावल लदा था। घटना मंगलवार देर रात की है। इस संबंध में पीड़ित मालिक इंद्रजीत ने सिल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि रांची के नगड़ी राइस मिल से मुरी के व्यापारी सुमन साहू का लगभग एक लाख रुपये का चावल लेकर मंगलवार रात लगभग 10 सिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद रांची-पुरुलिया मुख्य पथ पर स्थित अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर सोने चला गए सुबह गाड़ी नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...