रांची, मई 26 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्टेडियम परिसर स्थित किसान भवन में सोमवार को हिंडाल्को ठेका मजदूर यूनियन का अधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जीएस जीवराज महतो ने की। अधिवेशन में मुख्य रूप से सिल्ली विधायक अमित महतो, एचएमएस के राष्ट्रीय संगठन सचिव रघुनंदन राघवन और चंद्रेश्वर सिंह शामिल हुए। विधायक महतो ने अपने संबोधन में कहा कि हिंडाल्को स्थानीय विस्थापितों की जमीन पर स्थापित है, इसके बावजूद स्थानीय लोगों का शोषण हो रहा है। यह स्थिति अब सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार मजदूरों का शोषण करेगा, उसके खिलाफ श्रम विभाग में शिकायत दर्ज कर उसे काली सूची में डाला जाएगा। एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव रघुनंदन राघवन ने कहा कि मजदूरों को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होना आवश्यक है। संगठन ही वह माध्यम है जो ...