रांची, अप्रैल 12 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मारवाड़ी धर्मशाला स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में शनिवार को केडिया बंधु व बजरंग सेवा दल के संयुक्त तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूजा, हवन और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ। स्थानीय भजन मंडली की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति के गोपाल केडिया व कल्पना केडिया ने श्रद्धालुओं को चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। मौके पर गुड्डू पाठक, किशोर कुशवाहा, मदन सिंघानिया, प्रवीण अग्रवाल, सुभाष लाहा सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...