रांची, मई 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गुरुवार को सिल्ली में स्थानीय लोगों ने शोर्य सम्मान शोभा यात्रा निकालकर जश्न मनाया। शोभा यात्रा में लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और सेना के साहसिक कदम की जमकर सराहना की। शोभा यात्रा ग्राम विकास स्कूल के समीप से निकला, जो सिल्ली बुंडू मोड़, काली मंदिर चौक, थाना चौक होते हुए तिरंगा लहराते हुए और देशभक्ति के नारे लगाते व आतिशबाजी करते हुए स्टेडियम के समीप स्थित हनुमान मंदिर परिसर तक पहुंचे। इस दौरान देशभक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला। लोगों ने कहा ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की अदम्य वीरता और देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है। यह शोभा यात्रा हमारे सैनिकों के सम्मान और देश की एकता को दर्शाने का प्रयास है। इस तरह के आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को और प्रबल क...