रांची, जून 23 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। रविवार से शुरू हुई इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के अंडर-12, 15 और 17 बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया। अंडर-12 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय लोटा विजेता और प्राथमिक विद्यालय बिसरिया उपविजेता बना। बालिका वर्ग में भी मध्य विद्यालय लोटा ने जीत दर्ज की। अंडर-15 बालक वर्ग में आरटीसी पब्लिक स्कूल मुरी विजेता और 2 उच्च विद्यालय हलमाद उपविजेता रहा। अंडर-17 बालक वर्ग में आदर्श उच्च विद्यालय पतराहातु विजेता और 2 उच्च विद्यालय हलमाद उपविजेता बना। बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सिल्ली विजेता और उर्सुलाइन उच्च विद्यालय मुरी उपविजेता रहा...