रांची, जुलाई 30 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। छोटा मुरी निवासी एम शंकर की पुत्री रेंजर सरिता कुमारी ने आज आजसू पार्टी कार्यालय सिल्ली में पूर्व विधायक सुदेश कुमार महतो से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सुदेश महतो ने सरिता को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि सरिता कुमारी को हाल ही में राष्ट्रपति भवन में दक्षिण पूर्व रेलवे, भारत स्काउट व गाइड, रांची मंडल की गाइड विंग से जुड़े उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रथम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर के अंतर्राष्ट्रीय कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो, रोहित कुमार, सैयद सहिद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...